Breaking: Jammu Kashmir में DFO कार्यालय में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
Wednesday, Nov 19, 2025-12:27 PM (IST)
तंगमर्ग ( रेजवान मीर ) : तंगमर्ग से बड़ी खबर आ रही है, जहां स्थित डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। तड़के लगी आग ने इमारत के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के लिए तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।
दमकल विभाग के कर्मचारी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण हो जाने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने का काम जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
