जम्मू के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने जीता दिल

Monday, May 06, 2024-04:18 PM (IST)

जम्मू(रविंदर): जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने नट्टिया कलालयम नृत्य एवं संगीत विद्यालय चेन्नई के सहयोग से आज जम्मू के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में भरतनाट्यम नृत्य शो का आयोजन किया। शो के दौरान बच्चों ने दक्षिण की संस्कृति को बढ़ावा देने और प्रस्तुत करने वाले नृत्य प्रस्तुत किए। इसके साथ ही भरतनाट्यम का भी विशेष प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

तिरुपति बालाजी मंदिर के निर्माण के बाद जम्मू-कश्मीर में इस स्थान को एक नई पहचान मिली है। इससे रोजगार को बढ़ावा मिला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मंदिर आएं और तिरुपति बालाजी के दर्शन कर अपना जीवन धन्य करें।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News