कठुआ आतंकी हमला : बार एसोसिएशन ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन

Tuesday, Jul 09, 2024-01:27 PM (IST)

जम्मू(रविंदर): पाकिस्तान के इशारे पर अब जम्मू संभाग को दहलाने की उसके पाले हुए आतंकी लगातार कोशिश कर रहे हैं। बीते कल कठुआ के मछेड़ी में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें जे.सी.ओ. सहित 5 जवान शहीद हो गए और 5 गंभीर रूप से घायल भी हुए जिनका इलाज किया जा रहा है। इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जम्मू में गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बार एसोसिएशन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन हुआ।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, ऐसा रहेगा मौसम का हाल

प्रदर्शन करने से पहले बार एसोसिएशन ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बार एसोसिएशन के प्रधान विक्रम शर्मा ने कहा कि अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए। भारत को अपनी सीमाएं अफगानिस्तान तक ले जानी चाहिएं क्योंकि पाकिस्तान के अंदर इतना दम नहीं है कि वह सामने आकर युद्ध कर सके। पाकिस्तान आए दिन अपने पाले हुए आतंकी जम्मू संभाग में भेज कर यहां के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहा है इसलिए सभी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पाकिस्तान के साथ युद्ध करने के लिए तैयार हैं।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News