PDP का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, Jammu-Pathankot नेशनल हाईवे जाम करने की कोशिश

Wednesday, Dec 17, 2025-02:55 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर सिंह ) :   जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बने हुए एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक आम जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। यह आरोप पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने लगाया है। इन्हीं मांगों को लेकर आज पीडीपी ने जम्मू के गांधीनगर इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे को बंद करने की भी कोशिश की, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ।

प्रदर्शन के दौरान पीडीपी कार्यकर्ताओं और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को मौके पर अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।

पीडीपी नेताओं ने सरकार पर जनता के मुद्दों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो पार्टी आने वाले दिनों में और भी बड़े आंदोलन करेगी। नेताओं ने चेतावनी दी कि भविष्य में सिविल सचिवालय का घेराव करने की भी कोशिश की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News