Jammu Kashmir में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश, सेना ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Wednesday, Nov 19, 2025-06:46 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में बुधवार को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी। सेना के अनुसार, अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से कुछ संदिग्ध हलचल देखी। इसके बाद जवानों ने तुरंत फायरिंग की, जिससे घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को पीछे हटना पड़ा।

काफी देर तक गोलीबारी चली और संदिग्ध आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए। घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी घुसपैठिया भारतीय सीमा में दाखिल न हो पाया हो।

अधिकारियों का कहना है कि हर साल बर्फबारी शुरू होने से पहले पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं, क्योंकि पहाड़ी रास्ते जल्द बंद हो जाते हैं। माना जा रहा है कि यह घटना भी उसी साजिश का हिस्सा है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। उरी के कमलकोट इलाके में बुछेर पोस्ट के पास सेना ने बड़े स्तर पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब सैनिकों ने एक अग्रिम रक्षात्मक स्थान के आगे संदिग्ध गतिविधि देखी।

अधिकारियों के अनुसार, उरी सेक्टर में तैनात 12 इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत 8 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को नानक कंपनी मुख्यालय से इनपुट मिला था कि बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) हमला करने की कोशिश कर सकती है। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए घने जंगल और कठिन इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। मौसम बदलने और आने वाली बर्फबारी को देखते हुए सेना ने एलओसी पर निगरानी और बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, घुसपैठिए इस मौसम का फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News