बाबा बर्फानी के दर्शन कर वापस लौट रहा था यात्री, रास्ते में तोड़ा दम
Saturday, Jul 20, 2024-11:22 AM (IST)
जम्मू: श्री अमरनाथ यात्रा करके वापस लौट रहे एक श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान वेगना वेंकेट प्रकाश (59) निवासी आदित्य नगर, मीया पुर, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें : Central University के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस जवान तैनात
जानकारी के अनुसार वेगना वेंकेट प्रसाद अपने परिवार सहित श्री अमरनाथ यात्रा के लिए आए हुए थे। यात्रा कर वापस लौटते समय नगरोटा के समीप अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजनों ने लोगों के सहयोग से उन्हें जगती अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल में रैफर कर दिया। जी.एम.सी. पहुंचाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Breaking : आतंकी हमलों के बाद मिला विस्फोटक, इलाके में मचा हड़कंप