स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा J&K,बारिश में भी नहीं टूटा देश भक्ति का उत्साह
Thursday, Aug 15, 2024-01:30 PM (IST)
अखनूर ( रोहित मिश्रा ) : भारत में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं जम्मू कश्मीर में भी स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूम से मनाया जा रहा है। जम्मू सम्भाग के अखनूर के सीमावर्ती क्षेत्र गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल परगवाल में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें तहसीलदार मनजीत सिंह ने तिरंगा फहराते हुए सलामी दी। इस मौके पर प्रिंसिपल बलवीर सुदन पुलिस के अधिकारी दीप शर्मा अलावा कई अन्य विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं तिरंगे को सलामी देने के लिए स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च पास किया। हालांकि बारिश ने भी कार्यक्रम को खराब करने का प्रयास किया, लेकिन इस समारोह में भाग लेने वालों का उत्साह देश के प्रति देखते ही बन रहा था।
ये भी पढे़ंः Court Order: चुनावों से पहले फारूक अब्दुल्ला को बड़ी राहत, High Court ने दिया ये आदेश
वहीं तहसीलदार मनजीत सिंह, महान सिंह ने परगवाल वासियों को इस पर्व की मुबारकबाद देते हुए शहीदों को नमन किया। इस दौरान देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों ने भी समां बांधा।