बाढ़ और नेशनल हाईवे बंद होने से संकट में किसान! जानें क्या बोले कृषि मंत्री
Tuesday, Sep 23, 2025-12:11 PM (IST)

बारामुला (रेजवान मीर): श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे के बंद होने किसानों हुए किसानों को लेकर कृषि उत्पादन विभाग के मंत्री जावेद अहमद डार का बयान सामने आई है। उन्होंने गत दिन सोमवार को कहा कि हालिया बाढ़ और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से किसानों को हुए नुकसान का सरकार द्वारा गहन आकलन किया जा रहा है।
बारामुला पब्लिक स्कूल के नए कैंपस के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री डार ने कहा, “5 दिन पहले मैंने स्वयं सड़क की स्थिति देखी, जो काफी खराब थी। मुरम्मत का कार्य अब भी जारी है। विभिन्न विभाग नुकसान का मूल्यांकन कर रहे हैं और रिपोर्ट तैयार करने में कुछ दिन और लगेंगे। इसके बाद यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को मुआवजे के लिए भेजी जाएगी।” मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि फल परिवहन को सुचारु बनाने के लिए ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं, जो आगे भी निरंतर जारी रहेंगी। इससे घाटी के फल उत्पादकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों की परेशानियों को गंभीरता से ले रही है और उन्हें हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here