खेतों और जंगल के पास के इलाके में आग जलाई तो होगी कार्रवाई, SDM ने दिए निर्देश

Saturday, Jun 01, 2024-07:34 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर ) : रामनगर एस.डी.एम. ने आग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए साफ दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि खेतों और जंगल के आसपास आग न जलाएं क्योंकि इससे वन संपदा का नुकसान हो रहा है और जंगल में जाते हैं तो सिगरेट पीने पर पूर्णता मनाही है। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः  J&K के पुंछ के खेत में मिला मोर्टार शैल, मौके पर पहुंची पुलिस

 

इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और ऐसे में जंगलों में आग लगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। उधमपुर के रामनगर का इलाका हो या फिर राजौरी पुंज के जंगल हो लगातार इलाके में आग धड़क रही है। जिससे काफी ज्यादा वन संपदा का नुकसान हो रहा है और इससे वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। इस पर किस प्रकार से काबू पाया जा सके इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। 

एसडीएम रामनगर ने ये भी कहा कि जंगल में आग न लगे इसके लिए इलाके के लोगों को सहयोग करना होगा। साथ ही जो लोग जंगल में जाते हुए सिगरेट या बीड़ी पीते हैं उसकी पूरी तरह से बुझा दें, अगर उनके कारण जंगल में आग लगी है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News