J&K Breaking : इस जिले में LOC के पास मुठभेड़, एक जवान घायल

Saturday, Sep 14, 2024-06:08 PM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नौशेरा सेक्टर के नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर के इस इलाके के लोगों ने ली राहत भरी सांस, पकड़ा गया खतरनाक तेंदुआ

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में हुई। एल.ओ.सी. की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों ने इस तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका। सेना के जवानों ने उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई, जो कुछ देर तक जारी रही। वहीं इस मुठभेड़ दौरान एक जवान भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए और उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  J&K Top 5 : Baramulla Encounter में 3 आतंकी ढेर तो वहीं डोडा में PM Modi की रैली, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में नौशेरा में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी। इससे पहले 9 सितंबर को इस सेक्टर के लाम इलाके में एल.ओ.सी. के पास भारी हथियारों से लैस 2 आतंकवादी मारे गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News