ACB ने पूर्व JDA वाइस चेयरमैन पर दाखिल की चार्जशीट, इस दिन होगी सुनवाई
Friday, Sep 26, 2025-10:26 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को जम्मू विकास प्राधिकरण (JDA) के पूर्व वाइस चेयरमैन विनोद शर्मा, उनकी पत्नी ममता शर्मा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर आरोपपत्र दाखिल किया है।
एसीबी ने बताया कि मामला त्रिकुटा नगर, जम्मू के सेक्टर-1A में प्लॉट नंबर 42 की गलत तरीके से अलॉटमेंट और करीब 4,300 वर्ग फीट जमीन पर कब्जे से जुड़ा है। जांच में पाया गया कि विनोद शर्मा, उनकी पत्नी और उस समय के जे.डी.ए. अधिकारी गनी श्याम (नायब तहसीलदार, अब सेवानिवृत्त और दिवंगत) तथा ऋषि कुमार (पटवारी, अब सेवानिवृत्त और दिवंगत) ने मिलकर अपनी पद का गलत इस्तेमाल किया और जमीन पर कब्जा कराया।
इस मामले में एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और साजिश से जुड़ी धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है। अब यह केस विशेष भ्रष्टाचार निरोधक अदालत, जम्मू में विचाराधीन है। अगली सुनवाई की तारीख 12 दिसंबर 2025 तय हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here