Jammu : पूर्व मेयर पर FIR लगने के बाद NSUI का जोरदार प्रदर्शन, की यह मांग
Thursday, Oct 02, 2025-02:52 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू में होनोबल कोर्ट द्वारा जम्मू में चंद्र मोहन गुप्ता पर गौ माता की चोरी और पैसों को लेकर जम्मू के बक्शी नगर थाने में FIR लगने के बाद NSUI के स्टूडेंट्स ने अपना विरोध जताया है। जम्मू में जोरदार प्रदर्शन NSUI ने पंजाब केसरी टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि कथित अपराधों के संबंध में माननीय न्यायालय के निर्देश पर चंद्र मोहन गुप्ता के खिलाफ पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। अजय लखोत्रा ने मांग की कि कानून अपना काम करे और आरोप सही साबित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) और एक उच्च-स्तरीय आयोग के गठन की भी मांग की। उन्होंने चंद्र मोहन गुप्ता की जमानत रद्द करने की भी मांग की। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून की नजर में सभी समान हैं और किसी को भी इससे ऊपर नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने गौ माता की गरिमा और सम्मान की रक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और गौ माता के विरुद्ध अपराध करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here