LG मनोज सिन्हा ने किया ऐलान: जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र इस दिन से शुरू
Saturday, Sep 27, 2025-05:40 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधानसभा का सत्र बुलाने का आदेश दिया है। यह सत्र गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे श्रीनगर में होगा। यह आदेश जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 18(1) के तहत जारी किया गया है।
सभी विधानसभा सदस्यों को तय तारीख, समय और स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है। विधानसभा के नियम 3 के मुताबिक, विधायकों से अपील की गई है कि वे आवश्यक प्रबंध कर समय पर सत्र में शामिल हों। इसके साथ ही, आपको यह भी बता दें कि 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जम्मू-कश्मीर में चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here