Online भुगतान पर अब नहीं होगा फ्रॉड, RBI ने बनाया नया नियम ! जानें कब से होगा लागू
Saturday, Oct 04, 2025-03:52 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर न्यूज : ऑनलाइन भुगतान में धोखाधड़ी के बड़ते मामले के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डिजिटल भुगतान को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए है। इन नियमों के मुताबिक, अब हर डिजिटल ट्रांजैक्शन में दो तरीकों से पहचान जरूरी होगी। इसमें SMS OTP के साथ-साथ पासवर्ड, पिन, मोबाइल ऐप से कोड, फिंगरप्रिंट या बायोमेट्रिक पहचान जैसे विकल्प होंगे। यह नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे। यह नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध बचाया जा सके।
RBI ने कहा है कि ट्रांजैक्शन में कम से कम एक ऐसा तरीका होना चाहिए जो हर बार अलग हो और खास उसी लेन-देन के लिए हो, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो। साथ ही, अगर कोई ट्रांजैक्शन संदिग्ध लगे तो बैंक या भुगतान करने वाली कंपनी ग्राहक से अतिरिक्त पहचान के लिए पूछ सकती है, जैसे बायोमेट्रिक स्कैन या कोई खास कोड। इसके साथ ही बैंक और भुगतान संस्थान विदेशी कार्ड-नॉट-प्रेजेंट ट्रांजैक्शन में भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए नियम लागू करेंगे। इससे भारत के डिजिटल भुगतान उद्योग की सुरक्षा विश्व स्तर के मानकों के करीब आएगी और ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here