J&K: कश्मीर से दिल्ली के बाद अब इस जिले में भी शुरू होगी पार्सल Train, कारोबार को मिलेगी रफ्तार
Sunday, Sep 21, 2025-12:01 PM (IST)

जम्मू : उत्तर रेलवे, जम्मू मंडल ने कश्मीर से दिल्ली और अन्य हिस्सों तक सेब की ढुलाई के लिए विशेष पार्सल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इस पहल से अब तक घाटी से करीब 6400 टन सेब देश की विभिन्न मंडियों तक पहुंचाया जा चुका है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि रेलवे की इस पहल से सेब उत्पादकों और व्यापारियों को बड़ा लाभ मिल रहा है। जल्द ही बारामूला रेलवे स्टेशन से भी पार्सल ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।
रेलवे की यह सेवा 11 सितम्बर से शुरू हुई, जब पहली बार बडगाम स्टेशन से 2 पार्सल वैन कोच रवाना किए गए। इनमें से एक 21 घंटे से भी कम समय में आदर्श नगर दिल्ली पहुंचा, जबकि दूसरा कोच सिर्फ 6 घंटे में जम्मू पहुंच गया।
इसके बाद 15 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने श्रीनगर से आदर्श नगर दिल्ली के लिए 8 पार्सल वैन कोचों की स्पैशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। सड़क मार्ग की तुलना में ये ट्रेनें कहीं तेज और सुरक्षित साबित हुईं।
इसी क्रम में अनंतनाग गुड्स शैड टर्मिनल से भी पार्सल कोच और कवर्ड वैगनों के जरिए बड़ी मात्रा में सेब भेजा गया। साथ ही बड़ी ब्राह्मणा से बड़गाम तक 500 टन से अधिक सरसों का तेल और खाद्य सामग्री भी पहुंचाई गई, ताकि आपूर्ति बाधित न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here