Jammu संभाग के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, 2 दिन बंद रहेंगे Schools
Sunday, Oct 05, 2025-03:34 PM (IST)

जम्मू (रोहित मिश्रा): जम्मू-कश्मीर सरकार ने मौसम विभाग की भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 6 और 7 अक्टूबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन जम्मू, डॉ. नसीम जवाद चौधरी ने बताया कि यह आदेश जम्मू डिवीजन के सभी स्कूलों पर लागू होगा। इसके अनुसार सोमवार, 6 अक्टूबर और मंगलवार, 7 अक्टूबर को कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा।
इस समय जम्मू में मौसम विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संभावित बाढ़ या जलभराव जैसी परिस्थितियों से बचाव के लिए नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here