जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, किसानों के लिए Advisory

Friday, Sep 26, 2025-05:04 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर का मौसम अब कैसा रहेगा, इसकी नई जानकारी सामने आई है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए नया पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ज्यादातर जगहों पर मौसम सूखा रहेगा।

26 सितंबर से 30 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। यह शुष्क मौसम लगभग 5 अक्टूबर की दोपहर या शाम तक जारी रह सकता है। इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा। 6 से 8 अक्टूबर के बीच आकाश ज्यादा बादलों से ढका रहेगा और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों और पहाड़ी हिस्सों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 29 सितंबर से दिन और रात का तापमान धीरे-धीरे घटेगा। किसानों से कहा गया है कि वे इस सूखे मौसम का फायदा उठाकर धान की कटाई और अन्य खेती-बाड़ी के काम जल्दी पूरा कर लें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News