Jammu में टूरिस्ट वाहन का कारनामा, जानें क्या है पूरा मामला

Friday, Jan 02, 2026-07:46 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): नए साल के बाद अब 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी कड़ी में सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर सघन वाहन जांच की जा रही है।

इसी दौरान जम्मू शहर के डोगरा चौक पर लगाए गए पुलिस नाके पर एक टूरिस्ट गाड़ी पुलिस चेकिंग के दौरान नाका तोड़कर भागने में सफल हो गई। हालांकि सतर्क पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया।

पुलिस गाड़ी को वापस डोगरा चौक लेकर आई, जहां डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद से वाहन की गहन जांच की गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी चालक से कड़ी पूछताछ भी की।

पूछताछ और जांच के दौरान जब कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई, तो पुलिस ने चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। साथ ही उसे सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी पुलिस नाके को तोड़ने की कोशिश न करे और जांच के दौरान पुलिस का पूरा सहयोग करे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News