बाढ़ का कहर: पंजाब की फसलें खराब होने से जम्मू-कश्मीर पर पड़ा बुरा असर, पढ़ें पूरी खबर

Saturday, Aug 30, 2025-04:10 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में इन दिनों आसमानी आफत जमकर बरस रही है, जिससे हालात बिगड़ गए हैं। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद पड़ा है, वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब में भारी बारिश के चलते ज़्यादातर फसलें खराब हो चुकी हैं। इसका सीधा असर जम्मू में पहुंचने वाली सब्ज़ियों के दामों पर पड़ रहा है। आम लोगों की जेब पर इसका बोझ साफ़ नज़र आ रहा है।

पंजाब में आई बाढ़ ने न केवल किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है, बल्कि इसकी मार जम्मू-कश्मीर के लोगों पर भी पड़ रही है। पंजाब से सब्ज़ियों की सप्लाई ठप होने के कारण जम्मू के बाज़ारों में सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

जम्मू की नरवाल मंडी, जहां से पूरे प्रदेश में सब्ज़ियों की सप्लाई होती है, वहां सब्ज़ियों की आमद कम होने से दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। नरवाल मंडी में फली ₹120 प्रति किलो, मटर करीब ₹150 प्रति किलो बिक रही है। लहसुन और अदरक के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

सब्ज़ियों का जायका बढ़ाने वाला धनिया नरवाल मंडी में ₹200 किलो तक बिक रहा है, जबकि परचून में इसका दाम ₹250 से ₹270 प्रति किलो तक पहुंच गया है। यानी, धनिया के महंगे दामों की वजह से सब्ज़ियों का जायका भी फीका पड़ता दिख रहा है।

आम जनता और दुकानदारों का कहना है कि भारी बारिश से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद है और पंजाब में फसलें खराब हो चुकी हैं। इसी कारण सब्ज़ियों की सप्लाई बाधित है और दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News