Jammu Kashmir Budget Session : खाली पड़ी Vacancies को लेकर CM Omar ने दी जानकारी

Tuesday, Mar 04, 2025-11:39 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर विधानसभा बजट सत्र के दूसरा दिन की कार्यवाही चल रही है। इस दौरान हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद गनी लोन के प्रश्न का उत्तर देते हुए सी.एम. उमर ने सदन को बताया कि 31 जनवरी, 2025 तक विभिन्न विभागों में 32474 पद खाली पड़े हुए हैं। बता दें कि सी.एम. उमर प्रशासन विभाग का प्रभार भी संभालते हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Assembly Budget Session का दूसरा दिन, माता वैष्णो देवी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर बोले CM Omar

इस दौरान सी.एम. उमर ने जानकारी देते बताया कि 32474 पोस्टों में 2503 गजटेड, 19214 नॉन गजटेड, 10757 मल्टी-टास्किंग पद खाली पड़े हैं। वहीं सरकार बनने के बाद से 3727 पोस्टों के लिए जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड और लोक सेवा आयोग को आवेदन भेजे गए हैं। इनमें से 738 गजटेड, 1754 नॉन गजटेड और 1235 मल्टी-टास्किंग पद हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में बदलते मौसम ने Highways और कई रास्ते किए बंद, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

वहीं विधायक द्वारा पूछे गए सवाल पर कि क्या सरकार नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नौकरी आवेदन पत्र फीस लगाने का इरादा रखती है। इस पर सरकार ने उत्तर देते कहा कि फिलहाल सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News