Jammu Kashmir में ताजा बर्फबारी से पर्यटकों की लगी मौज, तो वहीं प्रशासन ने किया Alert!
Wednesday, Nov 05, 2025-01:54 PM (IST)
रेजवान मीर ( बारामूला ) : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में कल शाम से ताजा बर्फबारी हो रही है। मंगलवार शाम से शुरू हुई बर्फबारी ने इस मनोरम स्थल को सफेद चादर से ढंक दिया है और अब तक लगभग 2 से 3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है।
ताजा बर्फबारी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खुश कर दिया है, जिससे इस क्षेत्र में सर्दियों का आगमन हो गया है। अधिकारियों ने पर्यटकों और वाहन चालकों को यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि गुलमर्ग जाने वाली सड़कों पर फिसलन की संभावना है।



अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
