Badhal में 17 मौ*तों का रहस्य बरकरार, M.L.A. ने उठाई आवाज

Thursday, Feb 06, 2025-02:20 PM (IST)

राजोरी : राजोरी के बड्डाल गांव में अज्ञात बीमारी से हुई 17 लोगों की मौत, जिसमें 13 बच्चे शामिल हैं, का मामला अब दो महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी अनसुलझा है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और असंतोष व्याप्त है। इस मामले में अब विधायक जावेद इकबाल ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है, यह बताते हुए कि विभिन्न राज्यों से आई विशेषज्ञ टीमों और एसआईटी गठन के बावजूद कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है। इस स्थिति ने क्षेत्र में एक गंभीर चिंता और जनाक्रोश पैदा किया है, और स्थानीय लोग Justice की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः  पुलिस अधिकारी ने उड़ाई कानून की धज्जियां, पहुंचा सलाखों के पीछे

विधायक ने कहा कि अब तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार मौतों का कारण न्यूरोटॉक्सिन या अन्य टॉक्सिन बताया गया है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये टॉक्सिन किसने दिए। उन्होंने इस मामले में किसी बड़े शक्ति के हस्तक्षेप का भी संकेत दिया और सरकार से अनुरोध किया कि इस गंभीर मामले को सीबीआई के हवाले करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: जम्मू-कश्मीर में  5 आतंकियों की घुसपैठ, 2 के मारे जाने की आशंका

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News