Maa Vaishno Devi के श्रद्धालुओं की टूट रही आस, Katra पहुंचकर भी नहीं हुए दर्शन, जानें क्या कह रहे हैं भक्त
Wednesday, Sep 10, 2025-06:15 PM (IST)

कटड़ा ( अमित ) : 26 मार्च से स्थगित की गई विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी यात्रा बुधवार को 16वें दिन स्थगित ही रही। इसके चलते मां भगवती के दर्शनों की आस लेकर कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु बिना दर्शनों के ही घरों को लौटने को मजबूर हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि अगर मां भगवती की कृपा रही तो वह दोबारा मां भगवती के दर्शनों के लिए जरूर आएंगे।
इस संबंध में बात करते हुए बिहार से मां भगवती के दर्शनों की आस लेकर कटड़ा पहुंचे राम गोपाल, उमेश और प्रियांका का कहना था कि वह पहले से ही तय प्लान के तहत मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए मंगलवर की शाम कटड़ा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कटड़ा पहुंचने पर उन्हें ज्ञात हुआ की वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित की गई है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन इंतजार करने के बाद उन्होंने श्राइन बोर्ड के कार्यालय में भी संपर्क किया, पर यात्रा बहाल होने के संबंध में कोई ठोस जानकारी न मिलने के चलते मजबूरन उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार वह कटड़ा की धरती को नमन कर जहां से ही प्रसाद खरीद कर घरों को वापस लौट रहे हैं, पर अगर माता रानी की कृपा रही तो वे दोबारा मां भगवती के दर्शनों के लिए जरूर आएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here