Snowfall in Kashmir: भारी बर्फबारी के बीच बंद हुए ये Road, देखें तस्वीरें

Tuesday, Dec 03, 2024-01:08 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर में बदलते मौसम के साथ ही ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। अधिकारियों ने यहां बताया कि कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि कुछ मैदानी इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई।

PunjabKesari

बता दें आज जम्मू कश्मीर के गुरेज, गुलमर्ग, सोनमर्ग, करनाह और जोजिला दर्रे सहित ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई। उन्होंने कहा कि बांदीपोरा-गुरेज और श्रीनगर-लद्दाख सड़कों सहित कई सड़कें बर्फ जमा होने के कारण अवरुद्ध हो गई हैं।

punjab weather

अधिकारी ने कहा कि बर्फ हटाने का अभियान आज सुबह शुरू किया गया है ताकि इसे बहाल किया जा सके और सड़कों को साफ किया जा सके।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार 4 से 7 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। 8 दिसंबर को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होगी। 9 से 12 दिसंबर तक फिर से शुष्क मौसम का अनुमान है।

PunjabKesari

Jammu-Kashmir में इस बार दिखेगा ला नीना का असर, हाड़ कंपाने वाली पड़ेगी ठंड

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News