Kashmir Breaking : ताजा Snowfall के बाद बंद किए गए ये Roads
Tuesday, Jan 21, 2025-12:18 PM (IST)
कुपवाड़ा(मीर आफताब): कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर, जेड-गली, फ़रकियान टॉप और सदना टॉप सहित ऊंचाई वाले इलाकों में ताज़ा बर्फबारी के कारण 7 से 8 इंच तक बर्फ़ जम गई है। इसके कारण अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से इन इलाकों की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking : कुख्यात ड्रग तस्कर पर पुलिस की Raid, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद
फिसलन भरी सड़कों और प्रतिकूल मौसम ने बुदनामल, कुमकडी, बंगस घाटी और पोथवारी जैसे अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित किया है, जहां बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : मौसम को लेकर जारी हुआ Alert, जनवरी महीने के अंत तक...
ज़िला प्रशासन ने ऊपरी इलाकों में रहने वाले लोगों को सलाह दी है कि वे हालात में सुधार होने तक अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से बचें। प्रशासन ने बताया कि मौसम के स्थिर होने के बाद यातायात बहाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः एक झटके में राख हुआ सपनों का घर, Video में देखें आग ने कैसे मचाया तांडव
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here