Katra: Train की डिमांड के चलते Railway ने लिया अहम फैसला...अब यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, पढ़ें...
Wednesday, Sep 10, 2025-02:45 PM (IST)

कटरा : रेलवे विभाग द्वारा रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कटरा-संगलदान के बीच चलने वाली ट्रेन में 2 अतिरिक्त डिब्बे लगा दिए गए हैं। सोमवार को रेलवे प्रशासन द्वारा कटड़ा-संगलदान के बीच 5 दिनों के लिए लोकल ट्रेन सेवा शुरू की गई थी जिसकी पहले दिन से ही काफी मांग देखने को मिली। इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन की क्षमता को बढ़ा दिया है। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन में 2 अतिरिक्त डिब्बे लगा दिए हैं।
रेलवे विभाग के अनुसार सोमवार को 5 डिब्बों के साथ 430 के करीब यात्रियों ने इस लोकल ट्रेन में सफर किया था, जबकि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को 2 अतिरिक्त डिब्बे लगाकर ट्रेन की क्षमता को बढ़ा दिया है। मंगलवार को दोनों तरफ से चली यह लोकल ट्रेन लगभग फुल ही नजर आई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here