यात्री ध्यान दें ! Tatkal Ticket Booking को लेकर Railway का नया नियम, अब...  सिर्फ ऐसे होगी टिकट की Booking

Thursday, Jul 17, 2025-02:36 PM (IST)

जम्मू : रेलवे ने यात्रियों को जल्दी (तत्काल) टिकट आसान, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से देने के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए हैं। इन बदलावों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि इस सुविधा का फायदा केवल उन्हीं लोगों को मिले, जो सच में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। आप को बता दें कि अब 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी (OTP) डालना जरूरी हो गया है। यानी जब आप तत्काल टिकट बुक करेंगे, तो आपके मोबाइल पर एक कोड (OTP) आएगा, जिसे सही-सही दर्ज करना होगा। बिना ओटीपी के टिकट नहीं बुक हो पाएगा।

ये भी पढ़ेंः  फर्जी बंदूक License मामले में High Court का आदेश, रद्द की याचिका

 नई व्यवस्था के तहत रेलवे की तत्काल टिकटें आई.आर.सी.टी.सी. की आधिकारिक वैबसाइट और मोबाइल एप या भारतीय रेलवे के पी.आर.एस. काऊंटर अथवा अधिकृत एजैंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होगी जब रेलवे आरक्षण सिस्टम द्वारा जैनरेटेड ओ.टी.पी. का प्रमाणीकरण होगा जो बुकिंग के समय उपयोगकर्त्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। तत्काल आरक्षण टिकट लेने वालों को अब आधार नंबर से जुड़े सिम वाला मोबाइल टिकट बुकिंग के दौरान अपने साथ रखना होगा।

साथ ही रेल आरक्षण की शुरूआती समय में बल्क (एक साथ बहुत सारे) बुकिंग रोकने के लिए भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वातानुकूलित श्रेणियों में यह प्रतिबंध सुबह 10 से 10:30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियां के लिए सुबह 11:00 से 11.30 बजे तक लागू होगा। रेल प्रशासन अनुरोध करता है कि सभी यात्री इन परिवर्तनों को ध्यान रखें तथा असुविधा से बचने के लिए अपने प्रोफाइल आधार नंबर के साथ जोड़ना सुनिश्चित करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News