14 फरवरी का दिन इतिहास में दर्ज, Pulwama Attack सहित Punjab और देश-विदेश की पढ़ें घटनाएं
Friday, Feb 14, 2025-11:29 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_26_421582311pulwamaattackandmanyinc.jpg)
जम्मू डेस्क : 14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू-कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। घटना भले ही 6 साल पुरानी है, लेकिन उसके जख्म आज तक हरे हैं। इस दिन को आतंकवादियों ने देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सी.आर.पी.एफ. जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 39 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में अब आतंकियों की खैर नहीं, LG Sinha ने जारी कर दिए सख्त आदेश
यह दिन इतिहास में एक और वजह से भी दर्ज है। दरअसल, 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे के तौर पर मनाया जाता है। इसे इस रूप में मनाने की भी अपनी एक कहानी है। कहते हैं कि तीसरी शताब्दी में रोम के एक क्रूर सम्राट ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए तो पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया, लिहाजा उन्हें जेल में डाल दिया गया। इसके बाद 14 फरवरी 269 ई. को उन्हें फांसी पर लटका दिया गया। प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ। हालांकि इस दिन को मनाने को लेकर कुछ लोगों को एतराज है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में टला बड़ा आतंकी हमला, Explosives सहित बारूदी सुरंग बरामद
देश दुनिया के इतिहास में 14 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1537 : गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह की पुर्तगालियों से बचकर भागने के दौरान डूबने से मौत हुई।
1556 : पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर में मात्र 13 वर्ष की आयु में अकबर को मुगल सम्राट बनाया गया।
1876 : अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन के पेटेंट के लिए आवेदन किया।
1939 : बम्बई जिसे अब मुंबई के नाम से जाना जाता है के तत्कालीन प्रशासन ने शहर में शराबबंदी का प्रस्ताव रखा।
1952 : सुषमा स्वराज का जन्म। वह केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं।
1974 : रूसी लेखक अलेक्जेंडर सोल्जेनित्सिन को देश से निर्वासित किए जाने के एक दिन बाद उन पर देशद्रोह का आरोप दर्ज किया गया।
1989 : ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्ला खुमैनी ने भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रश्दी की किताब ‘द सेटेनिक वर्सेज़' को ईशनिंदा करार देते हुए रश्दी के खिलाफ फतवा जारी किया और उनकी जान लेने वाले को इनाम देने का ऐलान किया।
1990 : इंडियन एयरलाइंस का एक विमान बेंगलूर में एक गोल्फ कोर्स पर दुर्घटनाग्रस्त। पायलट को विमान का रनवे पहचानने में भूल हुई थी। विमान में सवार 146 लोगों में से 97 की हुई थी मौत।
2005 : स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने वीडियो साझा करने के लिए ‘यू ट्यूब' नाम की वेबसाइट को रजिस्टर कराया और इसकी लोकप्रियता का आज यह आलम है कि हर महीने तकरीबन एक अरब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
2005 : नेपाल में लोकतंत्र खतरे में पड़ने के बाद ब्रिटेन और फ्रांस ने वहां से अपने राजदूतों को वापस बुलाया।
2005 : लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की बेरूत में एक कार बम विस्फोट में मौत।
2019 : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों की बस पर हमले में 39 सुरक्षाकर्मियों की मौत और कई अन्य घायल।
2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here