Srinagar की संडे मार्कीट में ग्रेनेड फैंकने के मामले में Police का बड़ा खुलासा, 3 को किया Arrest
Friday, Nov 08, 2024-04:21 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : 3 नवम्बर को श्रीनगर के संडे बाजार में लोगों की भीड़ पर ग्रेनेड के साथ हमला किया गया था। जिसमें 12 लोग घायल हुए थे। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर वी.के. विर्दी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि हाल ही में टीआरसी ग्रेनेड हमले का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने बताय कि ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार कर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः 'विशेष दर्जा' को लेकर सुनील शर्मा का Omar को सीधा सवाल, कहा- किस संविधान में लिखा है..
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान अहमद के रूप में हुई है, जो सभी श्रीनगर के इखराजपोरा के निवासी हैं। आईजीपी ने कहा, "तीनों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ कोठीबाग थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान स्थित आकाओं के इशारे पर इस कृत्य को अंजाम दिया।"
ये भी पढ़ेंः जम्मू में काले धंधे के पर्दाफाश, Police ने पुलिस कर्मी व उसकी दो पत्नियों को किया Arrest
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर ने कहा कि 3 नवंबर को टीआरसी पर ग्रेनेड फेंका गया था, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सहित 12 नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने टीमें गठित कीं और उन्हें मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। गहन जांच के बाद, लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े तीन लोगों की पहचान की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here