जम्मू: Firing Case के आरोपी Arrest, पूछताछ दौरान हुए बड़े खुलासे

Wednesday, Nov 13, 2024-10:17 AM (IST)

जम्मू: 2-3 नवम्बर की रात को नवाबाद पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार निक्की तवी पर एक युवक पर हुई गोलीबारी के मामले की जांच कर रही पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्तौल, 16 जिंदा रौंद व 18 ग्राम हेरोइन के साथ मामले की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। एस.पी. रूरल ब्रिजेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह मामला नशे की तस्करी के साथ जुड़ा हुआ है। मामले में और भी गिरफ्तारियों की सम्भावना है।

गौरतलब है कि निक्की तवी चौथे पुल के समीप अज्ञात हमलावरों ने 25 वर्षीय एक युवक इमरान खलील पर गोली चला दी थी। हमले में गंभीर रूप से घायल इमरान खलील का उपचार जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल में जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान मौके वारदात व इसके पास लगे 100 के करीब सी.सी.टी.वी. कैमरों को पुलिस ने खंगाला व 20 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वारदात के समय मौके से काले रंग की करेटा कार निकली थी। इसकी सूचना सभी नाकों को देकर पुलिस सतर्क हो गई।

firing case

एस.पी. के अनुसार 10 नवंबर को पुलिस ने तवी पुल के पास टी.चौक पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वही करेटा कार वहां से निकली। पुलिस ने उसे रोक कर कार सवार 2 युवकों की जांच की तो उनके कब्जे से 18 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान मोहम्मद हुसैन खटाना उर्फ राजू पुत्र हाजी गुलाम मोहम्मद खटाना निवासी कोरनाग मौजूदा समय रगूरा व मोहम्मद रमजान पुत्र मोहम्मद दीन निवासी रगूरा के रूप में की गई है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से गोलीकांड के बारे में जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया था। आरोपियों द्वारा बताए गए स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने गोलीकांड में प्रयोग की गई पिस्तौल, 16 रौंद और उनकी कार को जब्त कर लिया है।

नशे की तरस्की से जुड़ा है मामला

एस.पी. ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि निक्की तवी में सक्रिय एक मादक पदार्थ तस्कर के साथ वह काम करते थे। गोलीकांड की वारदात से एक दिन पहले उक्त तस्कर से हुए विवाद के दौरान तस्कर ने उसे थप्पड़ मारा था, जिसका बदला लेने वह हथियार सहित उसके घर के पास पहुंचे थे, जहां इमरान खलील को देख कर उन्हें लगा कि वह भी तस्करों के गिरोह का सदस्य है, जिसके चलते उन्होंने उस पर गोली चलाई।

आरोपी मोहम्मद रमजान पर पहले भी हैं 9 मामले दर्ज

पुलिस की मानें तो आरोपी मोहम्मद रमजान निवासी रगूरा पर विभिन्न पुलिस थानों में पशु तस्करी और एन.डी.पी.एस. एक्ट के 9 मामले दर्ज हैं। वहीं बागे बाहु पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस को उसकी तलाश है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News