Police ने नशीले पदार्थ के साथ 4 को किया गिरफ्तार, ये सामान किया बरामद

Wednesday, Nov 06, 2024-07:32 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर : समाज में मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन के खतरे पर नकेल कसने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार बारामूला जिले के क्रीरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के एक दल द्वारा विजेर चौराहे के निकट लगाए गए एक जांच नाके पर संदेह के आधार पर एक मोटरसाइकिल (नम्बर जे.के.-16/1407) को रोका गया जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे।

ये भी पढ़ेंः  "जब तक प्रस्ताव वापस नहीं लिया जाता, तब तक कार्यवाही नहीं होने देंगे" : सुनील शर्मा

संदिग्धों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 470 ग्राम भांग पाऊडर जैसा पदार्थ बरामद होने पर पुलिस द्वारा उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया गया। आरोपियों की पहचान तनवीर अहमद एवं मुसैब अहमद दोनों हादीपोरा के तौर पर की गई है।

ये भी  पढ़ेंः  J-K Top-5: मुठभेड़ में विदेशी आतंकी ढेर, तो वहीं Terror को लेकर LG Sinha ने जारी किया सख्त आदेश, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

वहीं, क्रीरी थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने चक टाप्पर क्षेत्र में स्थापित नाके पर अब्दुल रशीद निवासी निवासी क्रीरी के कब्जे से 4 किलो पोस्त चूरा जैसा पदार्थ बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। इसी बीच जिला बारामूला के मीरगुंड चौकी प्रभारी की देखरेख में पुलिस ने छेनाबल झील के निकट स्थित नाके पर एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 880 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ेंः  Article 370 की बहाली का प्रस्ताव पास होने के बाद बोले CM Omar...

आरोपी की पहचान आबिद हुसैन निवासी पट्टन के तौर पर हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम (एन.डी.पी.एस. एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत क्रीरी एवं पट्टन थानों में मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News