जम्मू में काले धंधे के पर्दाफाश, Police ने पुलिस कर्मी व उसकी दो पत्नियों को किया Arrest
Friday, Nov 08, 2024-02:18 PM (IST)
जम्मू : मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ निरंतर मुहिम चलाए हुए जम्मू पुलिस विभाग में भी कुछ काली भेड़े हैं, जो नशे के कारोबार में संलिप्त होकर युवा पिड़ी को तबाह करने में लगे हुए हैं।
ऐसी ही एक काली भेड़ को जम्मू पुलिस ने बेनकाब कर उसे व उसकी 2 पत्नियों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हैरोइन, नकदी, 22 मोबाइल फोन व नशे में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ंः GMC राजौरी एक बार फिर चर्चा में, ऐसे दे रहा बीमारियों को दावत
मादक पदार्थ को लेकर जम्मू पुलिस द्वारा अपनाई जा रही जीरो टॉलरैंस नीति के तहत जानीपुर पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस विभाग के एक कांस्टेबल परवेज खान निवासी अजमताबाद, थन्नामंडी, राजौरी मौजूदा समय गुज्जर नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 33 ग्राम हैरोइन, 22 मोबाइल फोन, 25640 रुपए नकद, नशा तोलने की इलैक्ट्रोनिक मशीन व फाइल पेपर बरामद किए।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: सोपोर मुठभेड़ की Drone Footage आई सामने, मारे गए आतंकियों के दिखे शव
पुलिस के अनुसार आरोपी की 2 पत्नियां भी कथित तौर पर नशे के कारोबार में संलिप्त पाई गईं। इसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं के कब्जे से भी नशे का सामान बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान नरगिर भट्ट और परवीन अख्तर के रूप में की गई है। ये लोग पैसा कमाने के लिए स्थानीय युवाओं को नशे की लत में फंसा कर उन्हें नशे की आपूर्ति करवाते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here