शहर में Police ने बढ़ाई चौकसी, 2 महिलाओं के साथ 4 गिरफ्तार
Thursday, Nov 07, 2024-01:50 PM (IST)
कठुआ : जिला पुलिस प्रमुख शोभित सक्सैना के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा नशे एवं अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कठुआ ने अवैध शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
डी.एस.पी. मुख्यालय मंजीत सिंह की देखरेख तथा कठुआ के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अजय सिंह चिब के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए हटली चौकी इंचार्ज पी.एस.आई. स्वर्ण सिंह मन्हास ने अपनी टीम के साथ गोविन्दसर लिंक रोड पर नाका लगाकर आने-जाने वालों की जांच करते हुए 2 नशा तस्करों के कब्जे से 98.45 ग्राम हैरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
ये भी पढ़ेंः J&K: 12 वर्षीय बच्ची के साथ Gang Rape, पुलिस ने दर्ज किया Case
इन दोनों नशा तस्करों की पहचान शब्बीर शाह पुत्र शफी निवासी वार्ड नम्बर 12 वर्तमान में मग्घर खड्ड कठुआ व बग्गो दीन उर्फ भग्गू पुत्र बरी दीन निवासी बेड़ियां पत्तन के रूप में हुई है।
इसी प्रकार एस.डी.पी.ओ. बॉर्डर धीरज सिंह कटोच की देखरेख तथा राजबाग के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में मरहीन के गोटा रुहा गांव व चडवाल के टांडा गांव में छापेमारी कर जांच करते हुए 2 महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
ये भी पढे़ंः तरुण चुघ ने Omar पर साधे तीखे निशाने, Artical-370 के प्रस्ताव के लेकर सुनाई खरी-खोटी
इन दोनों महिला शराब तस्करों की पहचान सोनिया पत्नी स्व. बिल्लू निवासी गोटा रुहा तथा अमृत कौर पत्नी शिंदर सिंह निवासी टांडा के रूप में हुई है। पुलिस ने इन मामलों में उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here