West Bengal, Bihar सहित अन्य राज्यों से Police ने बरामद किए 44 Mobiles, सभी की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Tuesday, Apr 15, 2025-03:27 PM (IST)

कठुआ(लोकेश): कठुआ पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए चोरी और गुम हुए मोबाइल फोनों को बरामद कर आम जनता का भरोसा जीतने का काम किया है। पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल 44 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8.5 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ेंः आज से शुरु हुई Amarnath Yatra की Registration, यात्रा पर जाने से पहले पढ़ लें सारी जानकारी
एस.एस.पी. कठुआ शोभित सक्सेना ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इन मोबाइल फोनों को देश के विभिन्न कोनों से ट्रेस कर बरामद किया गया है। इनमें वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार सहित अन्य राज्यों से रिकवर किए गए मोबाइल शामिल हैं। बरामद मोबाइल फोनों में एक महंगा एप्पल आईफोन भी शामिल है। ये सभी मोबाइल फोन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः Kashmir पहुंचे यह मशहूर Bollywood Director, नम आंखों से की दिल छू लेने वाली बात
एस.एस.पी. ने बताया कि कठुआ पुलिस ने पिछले एक वर्ष में करीब 270 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक ट्रेस कर उनके असली मालिकों को लौटाए हैं। यह उपलब्धि साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त कार्यशैली का नतीजा है।
यह भी पढ़ेंः देश की सबसे लंबी टनल से होकर गुजरेगी ट्रेन, Kashmir से Vaishno Devi तक का सफर रहेगा यादगार
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने या चोरी होने की स्थिति में वे तत्काल अपने नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और मोबाइल फोन को ट्रेस किया जा सके।
यह भी पढ़ेंः Kashmir को Katra से जोड़ने से पहले ही भारतीय रेलवे को हुआ बड़ा फायदा, जानें क्या
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here