Jammu Kashmir Police की बड़ी कार्रवाई, हुर्रियत के सदस्यों के घरों पर की Raid

Friday, Apr 11, 2025-09:27 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को श्रीनगर और पुलवामा जिलों में कई जगहों पर तलाशी ली।

अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) के तहत दर्ज मामलों की जारी जांच के तहत एन.आई.ए. (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) अदालत से वारंट प्राप्त करने के बाद श्रीनगर और पुलवामा जिलों में कई जगहों पर तलाशी ली।

यह भी पढ़ेंः Gold Price Hike : जम्मू-कश्मीर में महंगा हुआ सोना, एक Click में जानें क्या है Rate

उन्होंने बताया कि यह छापेमारी पिछले साल राजबाग थाने में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दर्ज एक मामले के सिलसिले में की गई। पुलिस ने प्रथम श्रेणी कार्यकारी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तहरीक-ए-हुर्रियत के सदस्य बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्लाह और मोहम्मद अशरफ लाया के घरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के दौरान बशीर अहमद भट के घर से मामले की जांच से संबंधित पुस्तकें, लैटरहैड, पर्चे और पत्र सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

उन्होंने कहा कि तदनुसार इन्हें उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार मैजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाह की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News