Cold Drink पीने वाले जरा ध्यान दें! टेट्रा पैक से निकला कुछ ऐसा कि देख उड़ जाएंगे होश
Friday, Jul 05, 2024-05:02 PM (IST)
जम्मू(रविंदर): आजकल भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में हर कोई गर्मी से राहत पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक जैसी ड्रिंक्स पीते हैं लेकिन इस दौरान कई बार खाने-पीने वाली चीजों से कीड़े-मकौड़े या अन्य पदार्थ निकलते हैं। ऐसा ही एक मामला जम्मू से भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें : Katra News : भैरव घाटी से छलांग लगाने वाले श्रद्धालु ने तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार माज़ा जैसी ब्रांडेड कंपनी के टेट्रा पैक के अंदर अजीबो-गरीब पदार्थ बरामद हुआ है। इसे देखने में यह किसी छोटे आकार के सांप की तरह लग रहा है। इसके बाद एफ.एस.एस.ए.आई. ने जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की और जिस बैच नंबर का यह माल जम्मू में पहुंचा था उसे जप्त कर लिया गया। वहीं यहां के डीलर के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : अमरनाथ और मां वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, जारी हुई Advisory
वहीं अगर इतने बड़े ब्रांड की बात करें तो कंपनी को सामान बनाते समय शुद्धता की तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार से यह पदार्थ निकला है इससे लोगों की सेहत भी खराब हो सकती थी। ऐसी ब्रांडेड कंपनियों को चाहिए कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना किया जाए।