J&K: पुलिस को देख वाहन छोड़ भागा व्यक्ति, तलाशी दौरान उड़े सबके होश
Monday, Dec 29, 2025-06:26 PM (IST)
जम्मू (तनवीर): जम्मू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंशों से भरे हुए एक वाहन को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू पुलिस साउथ जोन ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस पोस्ट नेहरू मार्केट की टीम ने बिक्रम चौक पर एक वाहन को रोका, जो अवैध रूप से गौवंशों से भरा हुआ था।
जांच के दौरान वाहन संख्या JK02DH/9819 से 07 गौवंश अवैध रूप से ले जाते हुए पाए गए। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए और वाहन को वहीं छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में FIR संख्या 282/2025 को धारा 223/299 बीएनएस तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (PCA) की धारा 11 के तहत थाना गांधी नगर में दर्ज किया गया है।
फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है। जम्मू पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने और जानवरों की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून को सख्ती से लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
