नए साल पर J&K को दहलाने की साजिश, ड्रोन के जरिए फेंके बैग से निकला IED, मचा हड़कंप
Thursday, Jan 01, 2026-06:14 PM (IST)
पुंछ (धनुज): नए साल के पहले दिन पुंछ जिले से IED मिलने से हड़कंप मंच गया। जानकारी के मुताबिक, नए साल के पहले ही दिन में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के निकटवर्ती खड़ी करमाडा सेक्टर में पाकिस्तानी की तरफ से नापाक हरकत को अंजाम दिया गया है।

बताया जा रहा है कि, बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए बैग गिराया गया, जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है। इस दौरान इस बैग में नशीले पदार्थों का एक पैकेट, 70 गोलियां एके राइफल की और एक पैकेट IED जिसका वजन करीब 2 किलो ग्राम था। देर शाम सेना, पुलिस, एसओजी ने बम निरोधक दस्ते के सहयोग से देर शाम को IED विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया। गौरतलब है कि यह IED और अन्य सामान उस पार से आतंकियों के लिए ड्रोन से गिराया गया। अगर यह आतंकियों के हाथ लग जाता तो वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। सुरक्षा बलों की चौकसी और तत्कालीन कारवाई से पाकिस्तान और आतंकियों की कोशिश को नाकाम बना दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
