Ladakh Protest: Sonam Wangchuk हुए गिरफ्तार, Leh में ये सेवाएं हुईं बंद
Friday, Sep 26, 2025-06:01 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क : लद्दाख में राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता Sonam Wangchuk को शुक्रवार को पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई लेह में तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई भीषण झड़पों में 4 लोगों की मौत के एक दिन बाद हुई है। वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद लेह में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
DGP एस.डी. सिंह जामवाल के नेतृत्व में लद्दाख पुलिस की एक टीम ने Sonam Wangchuk को गिरफ्तार किया। वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद एहतियात के तौर पर लेह में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है और ब्रॉडबैंड की स्पीड कम कर दी गई है।
दरअसल, 24 सितंबर यानी बुधवार को लेह में हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 90 लोग घायल हो गए। हिंसक झड़पों के बाद लेह में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया। अब तक 50 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here