आखिर कौन हैं Sonam Wangchuk जिनकी गिरफ्तारी से मचा बवाल, इनकी प्रेरणा से बनी थी Bollywood Film
Saturday, Sep 27, 2025-01:51 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क : जाने-माने पर्यावरण कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक को लेह में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई और उसके बाद उन्हें राजस्थान के जोधपुर भेज दिया गया। उनकी गिरफ्तारी उस घटना के दो दिन बाद हुई, जिसमें हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
सोनम वांगचुक वही व्यक्ति हैं जिनकी जिंदगी से प्रेरित होकर बॉलीवुड फिल्म '3 इडियट्स' बनाई गई थी। उन्हें 2018 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार भी मिल चुका है। हाल ही में वे लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, लेकिन जब यह आंदोलन हिंसक हो गया, तब पुलिस ने कार्रवाई की।
शुक्रवार दोपहर वांगचुक एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस अधिकारी एक टीम के साथ पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here