Salman Khan पहुंचे Leh, नई फिल्म के सिलसिले में लेफ्टिनेंट गवर्नर से की मुलाकात
Saturday, Sep 13, 2025-05:23 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों लेह में हैं। शनिवार को उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता से राज निवास में मुलाकात की। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य उनकी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग से जुड़ा था। फिल्म की शूटिंग लेह और आसपास के इलाकों में की जानी है। इसके लिए प्रशासन से सहयोग और आवश्यक अनुमति पर बातचीत हुई।
सलमान खान के लेह पहुंचने की खबर से उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, शूटिंग के चलते लेह आने वाले समय में फिल्मी गतिविधियों का बड़ा केंद्र बन सकता है, जिससे यहां के पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। इस दौरान सलमान खान अपने मशहूर शो "बिग बॉस" को कुछ समय के लिए होस्ट नहीं कर पाएंगे। ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में उनकी गैरमौजूदगी की यही वजह बताई जा रही है।
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर थे और 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन की लड़ाई में शहीद हुए थे। उनके अदम्य साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार महावीर चक्र प्रदान किया गया था। सोशल मीडिया पर सलमान खान के लेह-लद्दाख से कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर उनके फैन्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here