जम्मू-कश्मीर : इस इलाके में दिखे 2 संदिग्ध व्यक्ति, दहशत में लोग

Tuesday, Jul 30, 2024-09:23 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : पंजाब के पठानकोट के बाद अब जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध व्यक्ति दिखने का मामले सामने आ रहे हैं। मिली खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर के गांव कीड़िया गंडियाल में 2 संदिग्ध व्यक्ति नजर आए है। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर देखा गया है, जोकि सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कल शाम को करीब 6 बजे के करीब 2 संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर देखा गया है, जिनके पास एक बड़ा बैग भी थी। लोगों का कहना है कि इन्हें इलाके में पहले कभी नहीं देखा गया है। इन्होंने खाकी रंग के कपड़े पहने हुए थे और इनमें से एक व्यक्ति की लंबी दाढ़ी व दूसरे ने चेक टॉपी पहनी हुई थी। लोगों द्वारा बताई जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News