Poonch में बम के जोरदार धमाके... इलाके में फैली दहशत

Saturday, Jul 05, 2025-03:51 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) :  पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के बैहराम गल्ला के डैर इलाके में पुलिस और सेना ने एक सफल संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान आतंकियों के एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सुरक्षा बलों ने बरामद हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर नष्ट कर दिया, जिससे क्षेत्र में आतंकवाद की गतिविधियों को रोकने में महत्वपूर्ण सफलता मिली।

PunjabKesari

 जिले की सुरनकोट तहसील के बैहराम गल्ला के डैर क्षेत्र में पुलिस और सेना ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर एक आतंकी ठिकाने पता लगाया व तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा छिपाकर रखे गए कई खतरनाक सामान बरामद किए। इनमें तीन हैंड ग्रेनेड, कुछ गोलियां, चार्ज लीड, सरिया रॉड, वायर कटर, चाकू, पेंसिल सैल, लाइटर और अन्य संदिग्ध सामान मिला।

 इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News