J&K: अमरनाथ यात्रा की छड़ी मुबारक को पहलगाम ले जाया गया
Wednesday, Aug 14, 2024-04:33 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ): अमरनाथ यात्रा की छड़ी मुबारक बुधवार को यहां दशनामी अखाड़ा भवन से पहलगाम ले जाई गई, जहां आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न अनुष्ठान किए गए। आषाढ़ पूर्णिमा से वार्षिक तीर्थयात्रा के धार्मिक पहलुओं की शुरुआत होती है।
ये भी पढ़ेंः Baramulla में 2.5 किलोमीटर तिरंगे के साथ निकाली रैली, गीतों के साथ देशभक्ति की जताई भावना
आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पहलगाम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन, नवग्रह पूजन, छड़ी पूजन और ध्वजारोहण समारोह किए गए। छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने कहा कि स्वामी अमरनाथ जी की वार्षिक तीर्थयात्रा की पारंपरिक और धार्मिक शुरुआत के अवसर पर यह महत्वपूर्ण अनुष्ठान किए गए।
ये भी पढ़ें : Srinagar के पांच मंदिरों को लेकर हाईकोर्ट के आदेश, पढ़ें पूरी खबर
गिरि ने कहा कि छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी की वार्षिक तीर्थयात्रा के मुख्य मार्ग से पहले ये महत्वपूर्ण अनुष्ठान हैं। भगवान शिव की पवित्र गदा के रूप में लोकप्रिय छड़ी मुबारक बुधवार को श्रीनगर से पहलगाम के लिए रवाना हुई। इस वर्ष यह यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। छड़ी मुबारक को श्री दशनामी अखाड़ा, श्रीनगर से दीपेंद्र गिरी की देखरेख में ले जाया गया।