Mata Vaishno Devi, हरिद्वार सहित इन धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगा रेलवे विभाग, जारी किया नया टूर पैकेज
Monday, Sep 09, 2024-04:31 PM (IST)
जम्मू डेस्क: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु अब हरिद्वार, मथुरा, ऋषिकेश और आगरा की भी सैर कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे जल्द ही एक पैकेज शुरू करने जा रही है। इस पैकेज में तीर्थ यात्रा करने वाले यात्री को काफी सहूलियतें दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : बंद हो सकती हैं जम्मू की दुकानें और Shopping Malls, विभाग ने जारी की चेतावनी
जानकारी के अनुसार उक्त पैकेज 17,940 रुपये का है। इस पैकेज का नाम ‘माता वैष्णो देवी विद हरिद्वार-ऋषिकेश यात्रा’ रखा गया है। उक्त पैकेज की शुरूआत 17 अक्तूबर, 2024 से की जाएगी। इस पैकेज में यात्री विजयवाड़ा से टूर की शुरूआत करेंगे। 10 दिन और 9 रात का यह टूर पैकेज किसी भी श्रद्धालु की तीर्थ यात्रा की इच्छा को पूरा करने के लिए काफी है। इसके साथ ही रेलवे विभाग द्वारा टूर दौरान यात्री के नाश्ते, लंच और डिनर की भी व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Election Breaking : BJP ने Chairman और Vice-Chairman किए घोषित
यदि कोई भी व्यक्ति इस पैकेज का लाभ उठाने का इच्छुक है तो वह IRCTC की वैबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। वहीं इस पैकेज IRCTC को ऑफिस में जाकर भी बुक किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here