RSSB : जम्मू में Dera Beas की संगत के लिए ''खुशखबरी ''... इन दिनों में होने जा रहा बाबा जी का ''सत्संग''
Thursday, Apr 03, 2025-06:22 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जम्मू में राधा स्वामी की संगत को बता दें कि जम्मू में बाबा जी ( गुरिंदर सिंह ढिल्लों ) को सत्संग होने जा रहे हैं । जो संगत डेरा ब्यास जा कर बाबा जी का सत्संग नहीं सुन पाई वे जम्मू में ही सत्संग सुन सकेंगे।
होने वाले सत्संग व उनकी Timing
संगत को बता दें कि जम्मू में 5 व 6 अप्रैल यानी इस शनि व रविवार को बाबा जी ( गुरिंदर सिंह ढिल्लों ) के सत्संग होंगे व सत्संग का समय सुबह 9.30 बजे का होगा।
ये भी पढ़ेंः Jammu रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों का बड़ा Action, दुकानदारों पर गिरी गाज
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here