Rajouri में संदिग्ध मौ*तों का सिलसिला जारी , 1 और बच्चे की मौ*त
Sunday, Jan 19, 2025-07:53 PM (IST)
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी जिले के बड्डाल क्षेत्र में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोहम्मद असलम के परिवार को एक और गहरा आघात लगा, जब उनके छठे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद बड्डाल में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
बड्डाल गांव में लगातार हो रही मौतों से इलाके में गहरा शोक पसरा हुआ है। मोहम्मद असलम, जिनका परिवार पहले से ही इस त्रासदी का शिकार था, अब अपने छठे बच्चे को भी खो चुका है।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी की सम्भावना
स्वास्थ्य विभाग ने बड्डाल में इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल टीमों को भेजा है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्थिति की जांच की जा रही है और प्राथमिक उपचार के लिए कैंप लगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पानी, खाने और वातावरण के सैंपल लिए गए हैं।
बड्डाल इलाके में रहस्यमयी बीमारी के प्रकोप के बाद भारतीय सेना को तैनात किया गया है। इस बीमारी के कारण दिसंबर की शुरुआत से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। सेना स्थानीय निवासियों को आवश्यक सामग्री जैसे भोजन, पानी और आश्रय प्रदान कर रही है।
यह दुखद घटना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है। लोगों को उम्मीद है कि जांच के बाद मौतों के कारणों का खुलासा होगा और भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोका जा सकेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here