Jammu Kashmir Budget Session के तीसरे दिन हुआ जमकर हंगामा, BJP ने किया Walkout
Wednesday, Mar 05, 2025-01:46 PM (IST)

जम्मू डेस्क (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर में विधानसभा बजट सत्र के आज तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है। इस दौरान पी.डी.पी. नेता वहीद उर रहमान पारा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होने के चलते कई फैसले उमर सरकार नहीं ले सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 13 जुलाई के दिन जम्मू-कश्मीर में जो मुसलमान शहीद हुए थे उनके लिए सरकारी छुट्टी घोषित की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः लोगों के लिए Good News, खुल गया यह National Highway
विधायक पारा ने आगे कहा कि भाजपा कभी भी मुसलमानों की शहादत के दिनों को सरकारी छुट्टी घोषित नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इन शहादतों के चलते ही आज जम्मू-कश्मीर में सरकार बनी है। इस दौरान उन्होंने मांग की कि 13 जुलाई को हुई मुसलमानों की शहादत को सरकारी छुट्टी घोषित की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi जाने का है मन तो न करें देर, सुहावने मौसम में मजे से हो रहे दर्शन
इसके बाद भाजपा ने कहा कि वह 13 जुलाई को लेकर जो उनके भाव हैं वह समझ सकते हैं। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में दी गई सुविधाएं गिनवाईं। इसके बाद बहसबाजी शुरू हो गई। स्पीकर ने भाजपा विधायक को शांत होने के लिए कहा लेकिन बहसबाजी बढ़ती गई और भाजपा ने नाराजगी जताते हुए वॉकआउट कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here