Maa Vaishno Devi आए भक्तों की बढ़ी मुश्किलें, बंद हुआ यह रास्ता, प्रशासन की श्रद्धालुओं से अपील
Monday, Jul 14, 2025-05:51 PM (IST)

कटड़ा ( अमित शर्मा ) : मां वैष्णो देवी आए भक्तों को बारिश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को त्रिकूट पर्वत पर हुई भारी बारिश के कारण हिमकोटी मार्ग पर पानी भर गया है। इसी वजह से प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए इस रास्ते पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को रोक दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक मौसम ठीक नहीं होता और रास्ता सुरक्षित नहीं होता, तब तक यह मार्ग बंद रहेगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here