Jammu-Kashmir Weather को लेकर बड़ा Update, जानें अपने इलाके का हाल

Thursday, Nov 28, 2024-03:59 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर में दिन-प्रतिदिन बर्फबारी हो रही है जिसके चलते प्रदेश में दिन-प्रतिदिन पारा लुढ़क रहा है। आज की बात करें तो कश्मीर घाटी भीषण शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार शोपियां में तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है, जो इस क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान है, जबकि श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बुधवार की रात इस सीजन में श्रीनगर की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है। इस भीषण ठंड के कारण जलाशय जमने लगे हैं और घाटी में दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K: कल जम्मू पहुंचेंगे BJP के दिग्गज नेता, जानें सरकार के खिलाफ क्या है Plan

वहीं काजीगुंड में -3, पहलगाम में -5, गुलमर्ग में -2.5, सोनमर्ग में -3.4, अनंतनाग में -5.1, गांदरबल में -2.1 और शोपियां में -5.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ इलाका सबसे ठंडा रहा।

वहीं अगर बात करें लद्दाख घाटी में तापमान में की तो यहां पर ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार लेह में -8.8 डिग्री सेल्सियस, कारगिल में -8.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि द्रास में -12.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकोर्ड किया गया है।

ये भी पढे़ंः  Jammu Kashmir News : आसमान से गिरी आफत, दहशत में आए लोग

लोग अब सुबह 10 बजे के बाद ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और शाम 4 बजे तक वापस लौट रहे हैं। चिल्लई कलां की कड़ाके की सर्दी अभी आनी बाकी है, लेकिन कड़ाके की ठंड अभी से महसूस होने लगी है। साथ ही कश्मीर घाटी के कई इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा।

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News